गांधी के सपने को साकार कर रहा विधिक सेवा प्राधिकरण
बापू की जयंती पर पिपरिया मे वृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
उमरिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ग्राम पिपरिया मे वृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप, प्रथम जिला न्यायाधीश आरएस कन्नौजिया, द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशरफ अली, सीजेएम आरएस अहिरवार, राजन गुप्ता, खालिदा तनवीर न्यायाधीश, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव राजेश तिवारी, जिला विधिक अधिकारी बीडी दीक्षित, पुष्पराज सिंह, लाल केके सिंह सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि देश को आजादी मिले 75 वर्ष पूर्ण हो गये है। महात्मा गांधी जी ने जो सपना देखा था, उसे पूरा करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मप्र राज्य सेवा प्राधिकरण कार्य कर रहा है। जिसका उद्देश्य आमजनों मे योजनाओ के प्रति जागरूकता लाना है।
सुलह से हो मामलों का निराकरण:कलेक्टर
इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि विधिक साक्षरता के लिए राष्ट्रीय विधिक, राज्य विधिक तथा जिला विधिक साक्षरता की स्थापना की गई है, जिसका उद्देश्य मुकदमे बाजी पर रोक लगाना है। उन्होने कहा आम जन अपनी समस्याओं का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से आपसी सुलह समझौता के माध्यम से निपटाए। लोक अदालत मे हुए फैसले में किसी कि हार जीत नही होती है।
विभिन्न स्टालों का किया अवलोकन
पिपरिया मे आयोजित वृहद विधिक साक्षरता शिविर मे विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर प्रधान जिला एवं स़त्र न्यायाधीश, कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।