गांजे के सांथ पकड़ाये आरोपी

गांजे के सांथ पकड़ाये आरोपी
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत ताला मुख्य मार्ग ग्राम रोहनिया के पास बाईक से गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने धर-दबोचा है। पुलिस ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी धर्मेन्द्र पिता चन्द्रिका प्रसाद द्विवेदी 30 निवासी बरा एवं ओम प्रकाश पिता राम प्रकाश द्विवेदी 36 निवासी छपडौर के कब्जे से गांजा और चाकू जप्त कर उनके विरूद्ध 8ए(सी)/20 एनडीपीएस एक्ट एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम खलौंध मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक धनीराम पिता रामेश्वर लोनी निवासी खलौध के सांथ स्थानीय निवासी राजकुमार उर्फ पोल्ल द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

युवक से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत वार्ड क्र.5 मुडुलुहा टोला पार्ली मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने पांच आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस प्रेमनारायण पिता छोटेलाल प्रजापति 46 निवासी वार्ड क्र. 5 मुडुलुहा टोला पाली के सांथ नीरज पिता कमला चौधरी तथा 4 लोगों द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने नीरज सहित पांचों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।

महिला से की मारपीट
बिरसिंहपुरपाली/ तपस गुप्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कांचोदर मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती उर्मिला बाई पति परायण सिंह 38 निवासी कांचोदर के साथ पुष्पेंद्र उर्फ मोनू पिता गणेश अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *