गांजे के सांथ आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के पनपथा, चंसुरा मार्ग के पास बाईक से गांजे की तस्करी कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी अशोक पिता कमला प्रसाद साहू ग्राम दुलहरा के कब्जे से 5 सौ ग्राम गांजा एवं 200 रूपये नगद जप्त कर उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
रास्ते मे रोक कर किया वृद्व पर हमला
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम मुडगुडी मे एक वृद्व का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जवाहर पिता प्रेमलाल नामदेव 63 साल निवासी मुडग़ुड़ी किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह गौरी बर्मन के घर के पास पहुंचा ही था तभी भोला मानदेव, शिवम नामदेव एवं अश्विनी नामदेव तीनो निवासी मुडग़ुड़ी वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे वृद्व गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।