गांजा सहित दो आरोपी धराये
बांधवभूमि, उमरिया। थाना कोतवाली पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को 2 किलो 100 ग्राम गांजे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। टीआई सुंदरेश मरावी ने बताया है कि आरोपी एक मोटर सायकल पर चंदिया की ओर से आ रहे थे। इनमे से एक का नाम दीपक उर्फ रामचरण दास निवासी पुराना पड़ाव उमरिया है। जबकि दूसरा व्यक्ति एक बाबा है। जिन्हे सगरा मंदिर के पास दबोचा गया। आरोपियो के कब्जे से गांजा, एक मोटर साइकल, मोबाइल फोन सहित कुल 1 लाख 1 हजार रूपये का माल जप्त किया गया है। इस मामले मे एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।
सर्पदंश से युवक की मौत
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटी पाली मे सर्पदंश से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम सुविंदा पिता बुधई बैगा 29 निवासी खदान टोला छोटी पाली की बताई जा रही है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतक घर मे सो रहा था, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
युवक से मारपीट पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम अर्जुनी मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस पंकज पिता रामसुहावन यादव 21 निवासी ग्राम अर्जुनी के सांथ स्थानीय निवासी राममिलन बैगा और प्रेमलाल बैगा द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।