ब्यौहारी पुलिस ने अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाई
शहड़ोल/सोनू खान। जिले की ब्यौहारी पुलिस ने अंधे हत्या गुत्थी सुलझाते हुए प्रेमी को गिरफ्तार किया है ,जो अपने प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए सुनियोजित ढंग से गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो अब सलाखो के पीछे अपने गुनाहों की सजा काट रहा है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खड्डा निवासी माया पटेल का पति 6 माह पहले मुंबई कमाने खाने चला गया , इस दौरान माया के मायके के पास रहने वाले सोनू उर्फ नरेंद्र पटेल से प्रेम प्रसंग हो गया , और यह प्रेम प्रसंग जल्द ही नाजायज संबंध में तब्दील हो गया, जिसके बाद दोनों में बिना रोक टोक के नजदीकियां बढ़ने लगी, जिससे माया सबको को छोड़कर सोनू के साथ रहने का मन बना लिया और उसके ऊपर साथ रहने का दबाब बनाने लगी जो सोनू को नॉगवारा गुजरने लगा , 20 अप्रैल को माया ने सोनू के घर आकर रहने का जिद करने लगी जिस पर सोनू ने उसे तैयार होकर आने को कहा और बाइक में बैठाकर घर ले जाने की बात कहकर रेल्वे पुल झरौसी के पास ले जाकर माया के गले मे बका से हमला कर हत्या कर दिया और उसे वही नाले के पास छोड़कर भाग गया, जिस पर ने मार्ग कायम कर मामले की पड़ताल में जुट गई, तो पता लगा कि सोनू माया से पीछा छुड़ाने के लिए उसे इतनी दर्दनाक मौत दिया है। पुलिस ने सोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे ग्राम थाना मानपुर जिला उमरिया गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
Advertisements
Advertisements