बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र के दरसिला चौकी अंतर्गत ग्राम बिलटिकुरी में 30 वर्षीय गर्भवती महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कागजी कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही आगे की विवेचना शुरू कर दी गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिलटिकुरी निवासी निशा पति द्वारिका उम्र 30 वर्ष ने शनिवार को साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतिका निशा को 5 माह का गर्भ था। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने तहसीलदार एवं जैतपुर थाना प्रभारी को खबर दी खबर लगते ही दोनों अधिकारी मौके पर पहुंच गए। चूंकि परिजनों के अनुसार मृतिका को पांच माह का गर्भ था,फिर उसने किन परिस्थितियों में ऐसा आत्म घाती कदम उठाया । इसलिए पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची थी। उनकी द्वारा स्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार भेजा गया । जहां डॉक्टरों की टीम के द्वारा महिला का पीएम किया जाएगा। इस सम्बन्ध में जैतपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की सूक्ष्मता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है।
Advertisements
Advertisements