पीएम मोदी ने यूपी मे कहा-भाजपा लाने का मतलब, दंगाराज, माफिया गुंडाराज पर कंट्रोल
सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर विपक्ष पर जमकर हमला बोलकर यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब बताया। पीएम मोदी ने कहा, ‘यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज पर बराबर कंट्रोल होगा। यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, पूजा-पर्वों को मनाने की खुली स्वतंत्रता होगी। यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा होगी। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है, गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम होगा। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है, केंद्र की योजनाओं पर डबल स्पीड से काम होगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘जनता का उत्साह बता रहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का ही परचम लहराएगा। सीतापुर के लोगों को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना है।
संत रविदास को किया याद
पीएम मोदी ने संत रविदास की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा, दशकों से संत रविदास जी के भक्त हर सरकार से मांग करते थे, लेकिन चुनाव आता था, लोग फोटो खिंचाकर निकल जाते थे।भाजपा सरकार वहां, संत रविदास जन्म स्थली विकास परियोजना पर भी तेजी से काम कर रही है।मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं उस काशी का सांसद हूं जहां संत रविदास जी का जन्म हुआ।ये भी मेरा सौभाग्य है कि काशी में उनके मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण के पवित्र कार्य के लिए ईश्वर ने मुझे माध्यम बनाया। मुझे उस परिसर को सजाने का मौका मिला।संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है।हमारी योजनाओं के केंद्र में गरीब है, दलित-शोषित-पिछड़े-वंचितों का कल्याण है।उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा, ‘2017 से पहले यूपी में जिन्होंने सरकार चलाई उन्हें संत रविदास जी से कितनी चिढ़ रही है, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं।संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है।
घर-घर पहुंच रहा आनाज
वहीं गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘पूरे कोरोना काल में हमारा एक बात पर ध्यान केंद्रित रहा कि किसी गरीब के घर में ऐसा दिन नहीं आना चाहिए ताकि घर का चूल्हा ना जला हो। गरीब के घर में किसी को भूखा सोना न पड़े इसके लिए हम जागते रहे हैं।गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है। सरकार ने इस पर 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है।गरीब भले ही किसी भी वर्ग का हो, दलित हो, पिछड़ा हो वहां जानता है कि किसने संकट के समय साथ दिया और कौन संकट के समय लापता हो गया था, ये गरीब बराबर जानता है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपकी तरह ही एक गरीब परिवार से आया हूं।मैंने गरीबी के भाषण नहीं सुने, मैं गरीबी जी कर आया हूं।गरीब की जिंदगी क्या होती है, इससे गुजरकर मैं आपके बीच पहुंचा हूं।पीएम मोदी ने कहा, ‘अब योगी जी की सरकार यूपी के लोगों को, इन दंगाइयों से, अपराधियों से, मुक्ति दिलाने का काम कर रही है।इसलिए आज पूरा यूपी कह रहा है- जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे।