गरीबों पर हंटर, रसूखदारों को छूट
आबकारी विभाग की टेढ़ी चाल, अधिकारी चलवा रहे मयखाने
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। क्षेत्र मे अवैध शराब का कारोबार अपने चरम पर पहुंचा गया है। ठेकेदार अपनी बिक्री बढ़ाने के लिये पैकारी करा रहे हैं। मानपुर जनपद मे शायद ही ऐसा कोई गांव बचा हो जहां गली-गली और मोहल्ले की किराना, पान, रेस्टारेंट आदि की दुकानो मे दारू सुलभ न हो। मजे की बात यह है कि इस धंधे को अंजाम दे रहे रसूखदारों पर कार्यवाही की बजाय आबकारी विभाग गरीबों पर हंटर चला रहा है। उसकी सारी कार्यवाही महुआ लाहन और कच्ची शराब जब्त करने तक सीमित है। कहा यह भी जा रहा है कि कई मयखाने विभाग के अधिकारियों की पार्टनरशिप मे चल रहे हैं। बड़े शहरों और मुख्य मार्गो से लगे होटल-ढाबों मे खुलेआम शराब परोसी जा रही है। जहां शाम होते ही शौकीनो की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहता है।
नहीं टूट रही विभाग की रतौंधी
हाल ही मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कई स्थानो पर छापामार कार्यवाही कर ढाबों, होटलों और कोल्ड ड्रिंक्स की दुकानो से शराब जब्त की है। इससे साफ है कि यह काम बेखौफ हो कर खुलेआम किया जा रहा है। सब कुछ आखों के सामने होने के बावजूद आबकारी विभाग की रतौंधी नहीं टूट रही है। इससे साफ है कि यह गोरखधंधा विभाग की जानकारी मे या यूं कहें कि उसकी शह पर हो रहा है।
गांजा तस्करों का अभ्यारण बना क्षेत्र
शराब के अलावा मानपुर क्षेत्र गांजा तस्करों का अभ्यारण बन चुका है। इसकी बिक्री भी जगह-जगह हो रही है। सूत्रों के मुताबिक इलाके मे गांजे की सप्लाई बाहर राज्यों से की जा रही है। तस्कर गाडिय़ों मे छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से गांजा भर कर लाते हैं और कारोबारियों को थमा कर वापस चले जाते हैं। बीच-बीच मे दिखावे के लिये छोटी-मोटी कार्यवाहियां तो होती रहती हैं पर अभी तक पुलिस सप्लाई चैनल को भेदने मे या तो सफल नहीं हुई या इसे भी चलने देने की तर्ज पर पहल नहीं कर रही।
मानपुर मे की गई कार्यवाही
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन मे कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग ने मानपुर क्षेत्र से बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त की है। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप ने बताया कि मानपुर एवं ताला क्षेत्र के ग्राम कठार, बिजौरी, रक्सा, मानपुर, सिगुड़ी, नरवार, ताला, माला, चिल्हरी, पनपथा, महामन आदि मे कार्यवाही कर अंग्रेजी, देशी शराब के अलावा श्याम बाई जायसवाल निवासी रक्साा के कब्जे में 10 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 60 किलो ग्राम महुआ लाहन, भूरी बाई जायसवाल के कब्जे से 7 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 195 किलो ग्राम महुआ लाहन, कौशल कोरी निवासी सिंगुड़ी के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 210 किलो महुआ लाहन, पुष्पेंद्र जायसवाल निवासी नरवर के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई है। सभी आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1), (क) एवं (च) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
गरीबों पर हंटर, रसूखदारों को छूट
Advertisements
Advertisements