गरीबों को मिला जमीन का पट्टा
सीएम ने भोपाल से किया रसोई का शुभारंभ, उमरिया मे जिलास्तरीय आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिवस राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से प्रदेश के 66 नगरीय निकायों मे 5 रूपये मे भोजन उपलब्ध कराने वाली महात्वांकाक्षी दीनदयाल रसोई का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होने राज्य के 38 हजार 505 आवासहीनो को पट्टों का वितरण भी किया। जिसमे जिले के 97 हितग्राही भी लाभान्वित हुए हैं। इसी तर्ज पर स्थानीय सामुदायिक भवन मे बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य मे विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, जनप्रतिनिधि शंभू लाल खट्टर, धनुषधारी सिंह, राजेन्द्र कोल, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, संजय तिवारी, अवधेश राय, सुनील खटीक, उपयंत्री देव गुप्ता, शिवम आसाटी, केके शुक्ला, केजी पांडेय सहित हितग्राही उपस्थित थे।
सीएम को हर व्यक्ति की चिंता
अपने उद्बोधन मे विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा अंतिम छोर के व्यक्ति को पहली पंक्ति में लाना है। इसे ध्यान मे रखते हुए प्रत्येक वर्ग के लिये योजनायें बना कर लागू की जा रही हैं। विधायक ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश का संचालन परिवार की तरह करते है। उन्हें प्रदेश के हर व्यक्ति की चिंता है। उनकी इसी सोच को साकार करने सरकार आवासहीन व्यक्तियों को भूमि और सिर छिपाने के लिए आवास उपलब्ध कराया जा रहा है।
गरीब प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, उनके लिये रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, शुद्ध पेयजल, भोजन पकाने के लिए उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन जैसी कई सुविधायें अब आसानी से उपलब्ध हैं।
मात्र 5 रूपये मे भोजन सुलभ
इन सबके बीच दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ किया गया है। इसका मकसद किसी कार्य या इलाज के लिये शहर आने वाले गरीब परिवारों को सस्ती दर पर भोजन मुहैया कराना है। अब जरूरतमंदों के लिये मात्र 5 रूपये मे भोजन की भी व्यवस्था की गई है। नगर पालिका उमरिया तथा पाली मे दीनदयाल रसोई संचालित हो चुकी है। विधायक श्री सिंह ने कहा कि सरकार किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनाओं के जरिये अनुदान, महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ, बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना संचालित कर रही हैं। जिसका लाभ अब तक लाखों नागरिकों को मिल चुका है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
हर जरूरतमंद को मिले योजना का लाभ:कलेक्टर
कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन का दायित्व जिले के जरूरतमंदों को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिलाना है। पट्टा देकर शासन द्वारा हितग्राहियों को भूमि का मालिक बनाया जा रहा है। अब तक भूमि का पट्टा नही होने की वजह से उन्हें कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था परंतु अब उनकी यह दिक्कत समाप्त हो जाएगी। इसी तरह दीन दयाल रसोई योजना मे लोगों को अब 5 रुपये मे भर पेट भोजन मिलेगा। आयोजन को धनुषधारी सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, संजय तिवारी ने भी संबोधित किया। संचालन अपर कलेक्टर ने किया। कार्यक्रम के दौरान 14 हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप पट्टे का वितरण मुख्य अतिथियो द्वारा किया गया। इनमे बिमला बर्मन, पुनीत कुमार बसोर, कंचन धोबी, राजेश कुमार बर्मन, आशा कोल, काश्मीरी बाई यादव, मो. ताज आदि शामिल हैं।