गरीबों को निशुल्क कोचिंग दिला रही युवा टीम
बांधवभूमि उमरिया
जिले के युवाओं की टीम जिला मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामीण अंचलों मे गरीबों और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के सांथ उन्हे निशुल्क संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा मे कार्य कर रही है। इसमे निशुल्क कोचिंग तथा बच्चों को कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल आदि प्रदाय करना शामिल है। इसी तारतम्य मे उमरिया के वार्ड नं 14 और 15 मे कोचिंग क्लास संचालित की जा रही है। जिसमे 30 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि युवा यह पुनीत कार्य बिना किसी सरकारी मदद व जनसहयोग के कर रहे हैं। जिले के बिरसिंहपुर पाली मे भी टीम द्वारा निशुल्क कोचिंग क्लास चलाई जा रही। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि कोविड के समय जब सभी स्कूल, कॉलेज बंद थे, उनके द्वारा निशुल्क कोचिंग कक्षाओं की पहल शुरू की गई थी। सांथ ही चिन्हित स्थानों पर बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती थी। यही क्रम एक बार फिर से शुरू किया गया है। इस कार्य मे सहायक पुलिस उप निरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया, हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, माया सिंह, शिखा बर्मन, राहुल सिंह, जय साहू, क्षमा सिंह, नेहा सिंह, सिमरन सिंह, तम्मना बर्मन, स्वाति दुबे, दीक्षा सिंह, राहुल चंद्रवंशी आदि का महत्वूपर्ण योगदान है।