गरीबों के हक पर कोटेदार ने डाला डाका

नहीं दे रहा राशन, ग्रामीणों ने नगर पालिका कार्यालय पर जताया विरोध
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। सरकार द्वारा भले ही मुफ्त राशन बाटने का दावा किया जा रहा हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ग्रामीण क्षेत्र तो छोड़ो शहरी क्षेत्र में लोगो को खाद्यान राशन नही मिल पा रहा है।  जिसकी एक बानगी शहड़ोल जिले के धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में देखने को मिली ,जहां कोटेदार की मनमानी के चलते लोगो को उनकें हक़ का निवाला नही मिल रहा ,जिससे नाराज लोगो ने नगरपालिका पहुच विरोध जताया और जिला  प्रशासन से कोटेदार के अत्याचार से मुक्ति दिला राशन दिलाने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें या तो राशन दिलाए या फिर उनको इस योजना से वंचित कर दिया जाय । जिले के नगर पालिका  अंतर्गत धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 23 में संचालित निहारिका क्रय विक्रय समिति शासकीय उचित मूल्य की दुकान से हितग्राहियों को दो माह से राशन  नहीं मिल पा रहा है, कथित मंटू नामक कोटेदार हितगरियो को पर्ची काटकर उन्हें राशन नही देता , एक माह का राशन दूसरे माह देता और दूसरे का राशन तीसरे माह देता गरीबो के हक का राशन पर डाका डाल रहा है।  जिससे आदिवासी हितग्राही परेशना होकर धनपुरी नगर पालिका पहुच विरोध जताया और जिला  प्रशासन से कोटेदार के अत्याचार से मुक्ति दिला राशन दिलाने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें या तो राशन दिलाए या फिर उनको इस योजना से वंचित कर दिया जाय । सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वालों के लिए राशन देने प्रवधान है। लेकिन शहड़ोल जिले के धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 23 में संचालित निहारिका क्रय विक्रय समिति के कोटेदार लोगो को राशन नही दे रहा ,ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कोटेदार मंटू द्वारा  राशन प्रतिमाह तो नहीं दिया जा रहा, लेकिन राशन की पर्चियां एडवांस में देते हुए बाद में राशन देने की बात कही जा रही है और जब और जब हितग्राहि राशन लेने जाते हैं तो, बताया जाता है कि शासन द्वारा उनके दुकान पर राशन पर्याप्त मात्रा में नहीं भेजा गया है, इसलिए वह राशन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। की बात कहते हुए वपास लौटा देते है। इस पूरे मामले में  जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी कमलेश टांडेकर का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया ,इसकी जांच करा कार्यवाही की जाएगी।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *