पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह ने किया मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये उन्होने जनता को सबका साथ, सबका विश्वास और विकास का मंत्र दिया है। इस आशय के विचार राज्य के पूर्व मंत्री, सांसद एवं मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह ने व्यक्त किये। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन प्रदेश के गरीब और वंचितों के लिये नई सौगात लेकर आया है। राज्य सरकार आज से इस महात्वाकांक्षी अभियान का शुभारंभ कर रही है, जिसके जरिये शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंदों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा।
31 अक्टूबर तक घर-घर सर्वे
पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आज से 31 अक्टूबर तक घर-घर सर्वे कर चिन्हित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले, त्रिभुवनप्रताप सिंह, धनुषधारी सिंह, संजय तिवारी, विनिता तिवारी, पुष्पेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कोल, दिनेश पाण्डेय सहित जन प्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक तथा हितग्राही उपस्थित थे।
वंचित न रहे कोई हितग्राही: रश्मि सिंह
स्थानीय सामुदायिक भवन मे आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि इस अभियान के जरिये पात्र हितग्राहियों को आसानी से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्हे अब यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होने कहा कि जनता को कार्यक्रमो की जानकारी देकर लाभान्वित कराना सभी का दायित्व है। जिला प्रशासन द्वारा अपनी ओर से प्रयास किये जा रहे हैं। श्रीमती सिंह ने सभी पार्षदों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने वार्डो मे सक्रियतापूर्वक लोगों को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान लाभ दिलायें ताकि कोई भी जरूरतमंद इससे वंचित न रहे।
हितग्राहियों को लाभ वितरित
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश के श्योपुर मे आयोजित स्वसहायता समूह सम्मेलन मे दिये गये उद्बोधन को लाइव सुना तथा देखा गया। कार्यक्रम मे अतिथियों द्वारा निशक्तजनों को उपकरण, स्वसहायता समूह को क्रेडिट लिमिट, वार्ड नं 23 के सर्वे मे प्राप्त आवेदकों को हितलाभ का वितरण किया गया। आयोजन का संचालन सुशील मिश्रा द्वारा किया गया।
गरीबों के लिये सौगात लेकर आया पीएम का जन्मदिन
Advertisements
Advertisements