गरीबों के लिये संजीवनी बनीं मुख्यमंत्री की योजनायें

विकास के सांथ बढ़ता जा रहा जनता का विश्वास, हर वर्ग के चेहरे पर सुकून भरी मुस्कान
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अथक प्रयासों ने मध्यप्रदेश को एक नई पहचान दी है। उनकी सोच और जनकल्याणकारी योजनायें गरीबों के लिये संजीवनी बन गई हैं। जिससे नकेवल विकास को नई गति मिली है, बल्कि व्यवस्था पर जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है। चाहे महिला हो, पुरूष, बुजुर्ग, व्यापारी या अपने भविष्य को निहार रहे युवा, सभी के चेहरों पर आज सुकून भरी मुस्कान दौड़ रही है। बांधवभूमि ने जब महिलाओं से योजनाओं के बारे मे पूंछा तो उनकी प्रतिक्रिया कुछ इस प्रकार थी।
नल-जल योजना ने आसान किया जीवन
प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024 तक घर घर नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचाने संकल्प लिया है। उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम न्यू जोबी तथा पडखुरी ग्राम की महिलायें सरकार की इस पहल से खुश हैं। ग्राम न्यू जोबी की प्रियंका सोनी ने बताया कि पहले गांव में पीने के पानी की समस्या थी, दूर से पानी लाना पड़ता था, गर्मी के दिनों में ज्यादा समस्या होती थी जब कुंए सूख जाते थे। अब जल जीवन मिशन द्वारा संचालित सामुदायिक नल जल योजना से घरों तक पानी पहुंच रहा है। गांव में ही पानी की टंकी बनाई गयी है। आवेदन करने से नल कनेक्शन मिल गया है, जिसका निर्धारित शुल्क सब लोग जमा करते हैं, नल जल व्यवस्था का संचालन स्थानीय महिलाओं का समूह करता है। महिलाओं और बेटियों का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं हम सब बेटियों के मामा ने बेटियों, महिलाओं के सशक्तिकरण तथा उनकी परेशानियों के निराकरण के लिए जो पहल की है, उसके लिए वे धन्यवाद ज्ञापित करती हैं।
मामा के उपहार से कराया बच्चे का एडमिशन
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून को जबलपुर मे राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे लाड़ली बहना योजना मे सिंगल क्लिक से 1 करोड़ 25 लाख लाड़ली बहनों के खाते मे कुल 1209.64 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। पात्र महिलाओं के बैंक खाते में राशि पहुंचने पर महिलाओं ने खुशी जाहिर की। इसी क्रम मे उमरिया जिले के जनपद पंचायत पाली की ग्राम पंचायत मलियागुड़ा निवासी पार्वती सिंह पति बिसाहू सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत मिली एक हजार रूपये की राशि महिलाओं के जीवन को संवारने का काम कर रही है। पहले घर की छोटी मोटी जरूरत को पूरा करने में पैसा का आभाव हो जाता था, लेकिन अब योजना के तहत मिल रही एक हजार रूपये की राशि से हमारी जरूरते पूरी हो रही है। उन्होने बताया कि योजना के तहत मिली एक हजार रूपये की राशि से बच्चे का स्कूल मे एडमिशन करा दिया है। इसके लिए प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते है।
आटा मिल स्थापित कर सुजाता अग्रवाल हुई आत्मनिर्भर
सरकार की मंशा है कि प्रदेश के युवा, युवतियां रोजगार मांगने वाले नही, बल्कि रोजगार देने वाले बने। सरकार की इस मंशा को जिला मुख्यालय की सुजाता अग्रवाल ने सच कर दिखाया है, जिन्होंने स्वयं तो स्वरोजगार स्थापित किया ही साथ ही अन्य लोगो को भी रोजगार उपलब्ध कराया हैं। उमरिया निवासी संप्रास अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी सुजाता अग्रवाल के नाम से प्रधानमंत्री रोजगर सृजन कार्यक्रम के तहत 25 लाख का लोन जिला उद्योग विभाग के माध्यम से बैंक ऑफ बडंौदा से स्वीकृत कराया। जिसके तहत शासन द्वारा निर्धारित 35 प्रतिशत अनुदान भी प्राप्त हुआ है। लोन के तहत मिली राशि से ग्राम कोयलारी मे राज भोग आटा चक्की मिल स्थापित की। मिल मे 10 वर्कर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 1 किलो आटे के पैकेट जी कीमत 26 रुपये तथा 25 किलो पैकेट के आटे की कीमत 630 रुपये है। मिल से बना यह आटा उमरिया, चंदिया सहित शहरों के अलावा ताला स्थित रिसोर्ट मे भी सप्लाई किया जा रहा है। इससे महीने मे 32 हजार रुपये से प्राप्त हो रहे है। उन्होंने इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मिस्त्री के बेटे ने राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता मे गाड़े झंडे
खेल और युवा कल्याण विभाग उमरिया के द्वारा संचालित खेलो इंडिया हाकी सेंटर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राजा भैया कोरी को पुन: राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ हैं। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता ग्वालियर मे आयोजित की गई जिसमे जिले के होनहार खिलाड़ी ने मध्यप्रदेश टीम मे जगह बनाई और प्रदेश के स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई राजा भैया को प्रतियोगिता मे बेस्ट खिलाड़ी घोषित किया गया। सरकार द्वारा खेलों को दिये गये प्रोत्साहन के कारण सीमित संसाधन मे भी जिले के खिलाड़ी नाम रोशन कर रहे हैं। विदित हो कि राजा भैया कोरी जिला मुख्यालय के झिरिया मोहल्ला के निवासी है, इनके पिता काशीराम कोरी मिस्त्री का काम करते है। कलेक्टर सभागार मे कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी और सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा खिलाड़ी राजा भैया कोरी को सम्मानित किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *