गरीबों की बस्तियों मे मना राहुल जी का जन्मदिन

गरीबों की बस्तियों मे मना राहुल जी का जन्मदिन
युवा कांग्रेस ने वितरित किया राशन, अस्पतालों मे हुआ रक्तदान
उमरिया। युवा कांग्रेस ने आज 19 जून को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी का जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। इस मौके पर कई बस्तियों मे गरीबों को राशन तथा अन्य सामग्री का वितरण किया गया। वहीं अस्पतालों मे रक्तदान कार्यक्रम भी आयोजित हुए। युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं जिला प्रभारी अंकित डेढ़ा एवं मप्र युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के निर्देशानुसार राहुल जी का जन्मदिन गरीबों की सेवा कर मनाया गया। इस मौके पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने स्थानीय गांधी चौक मे प्रतीकात्मक रूप से जरूरतमंदों को राशन किट वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, पीएन राव, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, एरास खान आदि नेता उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि देश मे व्याप्त कोरोना महामारी से हुई लाखों लोगों की मौत के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस वर्ष भी अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैंसला किया है।
जरूरतमंदों के चेहरों पर दिखी राहत
राहुल जी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने गांधी चौक के अलावा झाड़ू मोहल्ला, विकट गंज, लोहारगंज, ज्वालामुखी कालोनी, सिंगल टोला आदि कई इलाकों मे पहुंच कर राशन किट का वितरण किया। इस मौके पर उन्होने कोरोना तथा मंहगाई से पीडि़त लोगों के परिजनो से मिल कर उन्हे सात्वना दी। सांथ ही उन्हे कांग्रेस की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। दुख और कष्ट के समय कांग्रेसजनो के इस व्यवहार से नागरिकों के चेहरों पर राहत दिखाई दी।
नागरिकों के सी टीकाकरण की अपील
अपने प्रिय नेता के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोहल्लों मे जा कर लोगों को कोरोना का इलाज कराने तथा वैक्सीन लगवाने की अपील भी की। इस अवसर पर युवा कांग्रेस मानपुर विधानसभा के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी के नेतृत्व मे पार्टीजनो द्वारा जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया गया। कार्यक्रमो मे मुकेश तिवारी, निरंजन प्रताप सिंह, इंजी. विजय कोल, चंदू राठौर, ताजेंद्र सिंह, लालभवानी सिंह, संदीप यादव, किशोर सिंह, राजेन्द महोबिया, रईस मंसूरी, शेख अफजल, विवेक चंचल सिंह, अजय सिंह, शिवम सिंह, कवि, पुष्पेंद्र सिंह, अमित सिंह, अमर सिंह, पंकज राय, कुलदीप, सूरज, जुनैद, विजय, राहुल, मनोज सिंह, राहुल तिवारी, प्रसंजीत, करन, भूपेंद्र, आदर्श सिंह, मन्नू, अमजद, सानू, रोहित तिवारी, राखी, अमित सिंह, हिमांशु, ब्रजेश, रतिभान, शब्बीर, अन्नू, पप्पू, रोहित गुप्ता सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *