गरज के सांथ हुई तूफानी बारिश
घंटे भर चलता रहा दौर, कई जगह बनी जल प्लावन की स्थिति
उमरिया। जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण अंचलों मे कल आंधी और गरज के सांथ जोरदार बारिश हुई। इस दौरान विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई, जबकि कई दुकानो और घरों मे बारिश का पानी घुस गया। मार्केट बंद होने की वजह से लोगों को इसका पता ही नहीं चला। इससे कई लोगों का सामान भी खराब हो गया है। वहीं बरसात के कारण उपार्जन केन्द्रों मे रखा सैकड़ों क्विंटल अनाज भी भीगने की सूचना मिली है। कल रविवार को शाम करीब 4 बजे अचानक आसमान मे घनघोर बादल छा गये। थोड़ी ही देर मे घनघोर हवायें चलने लगी। तभी गरज और चमक के सांथ बारिश का दौर भी शुरू हो गया। करीब 45 मिनट तक हुई झमाझम बारिश से मुख्य बाजार मे सड़कों पर पानी बहने लगा। तेज बारिश के कारण कुछ दुकानो और घरों मे पानी घुसने लगा। गनीमत यह रही कि बारिश जल्दी ही बंद हो गई, जिससे लोगों का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। आंधी, पानी की वजह से कई जगह पेड़ टूट गये, जबकि बिजली की लाईनो मे फाल्ट आ गया। बारिश बंद होने के बाद विद्युत विभाग के अमले ने सुधार कार्य शुरू किया। सबसे पहले अस्पताल कि आपूर्ति बहाल की गई। इस दौरान करीब 3 घंटे तक शहर की विद्युत व्यवस्था बाधित रही।