गणेश जी ने की बाघ से रक्षा

गणेश जी ने की बाघ से रक्षा
युवक पर टाईगर का हमला, विसर्जन को जा रहे युवकों ने बचाई जान
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत पनपथा बफर मे एक बार फिर बाघ ने चरवाहे को निशाना बनाया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार कल्लू पिता बारे लाल जायसवाल निवासी मझौली रविवार को बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व अंतर्गत पनपथा रेंज की चिल्हारी बीट मे मवेशी चरा रहा रहा था। शाम करीब 5 बजे झाडिय़ों मे छिपे बाघ ने कल्लू को दबोच लिया। इस घटना से युवक के होंश उड़ गये और वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा, तभी संयोग से कुछ ग्रामीण युवकों का दल पास ही स्थित चहली तालाब मे गणपति की प्रतिमा विसर्जित करने जा रहा था। जब युवकों की नजर बाघ के जबड़े मे फंसे कल्लू पर पड़ी तो वे भी शोर करने लगे। जिसके बाद बाघ युवक को छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। घटना की खबर मिलते ही पार्क के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया। गौरतलब है कि टाईगर रिजर्व के पनपथा परिक्षेत्र मे हाल ही के दौरान बाघ द्वारा ग्रामीणो पर हमले की घटनायें तेजी से बढ़ी हैं। जिसे लेकर पार्क प्रबंधन लगातार लोगों को इस क्षेत्र मे न जाने कीे हिदायत दे रहा है परंतु इसका कोई खास असर दिखाई नहीं पड़ रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *