घरों पर ही बिराजेंगे गणपति, शांति समिति की बैठक मे लिये गये निर्णय
उमरिया। आगामी दिनो मे गणेश चतुर्थी, मोहर्रम आदि पर्व को लेकर जिला शांति समिति की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल की उपस्थिति मे आयोजित की गई। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने सभी त्यौहार शांति एवं सद्भाव के साथ जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए मनाने की अपील की है। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह, एसडीओपी केके पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले, शांति समिति के सदस्य सूर्य प्रकाश गौतम, राजेश शर्मा, संतोष गुप्ता, मेंहदी हसन, अतुल जैन, अफ सर अली, डा. मंसूर अली, जामा मस्जिद के सदर हाजी मो. शाहिद आदि उपस्थित थे।
बनायें दो फिट की प्रतिमा और ताजिये
कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आम जनता से अपील की है कि 20 अगस्त से 01 सितंबर तक होने वाले धार्मिक आयोजन अपने घर पर ही मूर्तियों एवं ताजियों की स्थापना और उपासना के साथ करें। उन्होने कहा कि त्यौहारों के दौरान कोई भी सार्वजनिक मूर्ति स्थापित नही की जाएगी। मूर्तियों एवं ताजियों का आकार दो फि ट से अधिक नही होगा। कलेक्टर ने कहा कि पर्यवारण को ध्यान में रखते हुए पीओपी की बजाय मिट्टी के गणेश जी स्थापित करेें। ताजिये घर पर ही बनाये, सार्वजनिक स्थानों पर ताजियें स्थापना न करे।
नगर पालिका द्वारा होगा मूर्तियों का विसर्जन
विसर्जन के दौरान न तो जुलूस निकालने की अनुमति होगी और न ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जा सकेगा। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि गणेश मूर्ति के विसर्जन हेतु नगर पालिका द्वारा नये ट्रेक्टर में जगह जगह से मूर्तियां एकत्र की जाएगी तथा नगर पालिका के माध्यम से ही उनका विसर्जन किया जाएगा। नदी तालाबों या अन्य जल स्रोतों के किनारें व्यक्तिगत या सार्वजनिक रूप से मूर्ति विसर्जन की अनुमति नही होगी। इसी तरह ताजियों को भी वाहन के माध्यम से कर्बला तक ले जाकर विसर्जन की व्यवस्था की जाएगी। ताजियों के विसर्जन के लिए कोई जुलूस या ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नही किया जा सकेगा। मोहर्रम के त्यौहार के दौरान जिले में बाहरी लोगों का आना वर्जित रहेगा।
संक्रमण रोकने करें गाईडलाईन का पालन:एसपी
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने नागरिकों से कहा है कि आगामी समय मे आने वाले गणेश चतुर्थी, मोहर्रम आदि त्यौहार राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण रोकने के लिए जारी निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक घर पर ही मनायें। उन्होने जिलेवासियों से कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सहयोग की अपील की है।