गणपति विसर्जन के दौरान यमुना में डूबे 4 किशोर, एक सलामत

नई दिल्ली । गणेश चतुर्थी के बाद शनिवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान सोनिया विहार में बड़ा हादसा हो गया। मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 किशोर यमुना में डूब गए है। अफरा-तफरी मची तो एक को वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह विजय राठौर को बचा लिया, लेकिन तीन विजय (17), आर्यन उर्फ शिवम (12) और विवेक (15) गहरे पानी में लापता हो गए।पुलिस के अलावा दमकल विभाग और बोट क्लब को दी गई। देर रात तक चले बचाव अभियान के बाद भी डूबे तीनों किशोरों का सुराग नहीं लग पाया है। इधर, बच्चों के डूबने के बाद उनके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। तिमारपुर थाना पुलिस का कहना है, रविवार को दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। रात करीब 9 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। अंधेरा और मौसम खराब होने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया। शनिवार शाम करावल नगर के अंकुर एन्क्लेव से लोग एक टेंपो में भगवान गणेश की मर्ति लेकर नाचते-गाते विसर्जन के लिए सोनिया विहार दूसरा पुश्ता पर आए थे।नाचते-गाते लोग यमुना में उतरे तो चारों किशोर भी उनके साथ गहरे पानी की ओर बढ़ गए। 4 डूबने लगे तो विजय राठौर को बचा लिया, लेकिन बाकी तीनों गहरे पानी में समा गए। वहां मौजूद लोगों ने गोता लगाकर उनकी तलाश के प्रयास किए, लेकिन पता न चलने पर देर शाम मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *