बांधवभूमि, उमरिया। गणतंत्र दिवस से पूर्व नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के चौक चौराहों तथा वहां स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की धुलाई कराई गई है। इससे मुख्य स्थान और प्रतिमाएं चमचमा रही हैं। स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व पर नगर पालिका द्वारा शहर मे विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत सफाई कर्मियों की टीम गठित कर चौराहों, महापुरुषों की प्रतिमाओं के अलावा सड़कों और नालियों की सफाई कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता कर्मी देर रात तक पूरे नगर मे सफाई का कार्य करेंगे। जिससे गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली प्रभात फेरी तथा अन्य कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
गणतंत्र दिवस से पूर्व चमचमाई महापुरुषों की प्रतिमाएं और मुख्य सड़कें
Advertisements
Advertisements