गणतंत्र दिवस के आयोजन संबंधी बैठक संपन्न

गणतंत्र दिवस के आयोजन संबंधी बैठक संपन्न
उमरिया। गणतंत्र दिवस का आयोजन 26 जनवरी को जिला मुख्यालय सहित स्टेडियम ग्राउण्ड मे प्रात: 9 बजे से किया जाएगा। जिसमें पुलिस बल, पीटीएस, सशस्त्र बल, होमगार्ड तथा वन विभाग की टुकडिय़ा परेड में भाग लेंगी। मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विकास विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर अधारित झांकी निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक भवनों, शासकीय अद्र्धशासकीय भवनों मे प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। इस आशय के निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी संबंधी बैठक मे लिया गया। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ नीरज खरे, संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जीएस भल्लावी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले सहित सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूलों मे ध्वजारोहण किया जाएगा, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण विद्यार्थी उपस्थित नही होंगे।

लाईफ लाईन रिटेल के माध्यम से सस्ते दर पर उपलब्ध करायें दवाईयां
समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने दिये सीएमएचओं को निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे विभिन्न विभागों से संबंधित समय सीमा के पत्रों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया को निर्देशित किया कि शासन द्वारा लाईफ लाईन रिटेल की सुविधा प्रदान की गई है जिसके तहत अस्पताल परिसर मे दुकान का संचालन कराकर बीमार लोगों को सस्ते दर पर दवा उपलब्ध करायें, इसके लिए उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली मे यह सुविधा उपलब्ध करानें के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक मे जिले के औद्योगिक क्षेत्र मे प्लाट आवंटन, बैगा परिवारो के सत्यापन तथा अनुकंपा नियुक्ति की समीक्षा की। उन्होंने जिले मे महुआ उत्पादन तथा खरीदी की जानकारी रखनें तथा जिन व्यापारियों द्वारा यह खरीदी की जा रही है उन्हें रजिस्टर संधारित करानें के निर्देश दिए। बैठक मे सीईओ जिला ंपंचायत अंशुल गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ नीरज खरे, संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जीएस भल्लावी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले सहित सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की करें निराकरण
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन मे दर्ज शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की, तथा अधिकारियो को निर्देशित किया कि प्रथम स्तर पर ही शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण सुनिश्चित किया जाए। बिना निराकरण या बिना अटेण्ड के प्रकरण द्वितीय स्तर मे जाने पर संबंधित अधिकारी की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाएगी। उन्होने कहा कि जिन विभागों मे 300 से अधिक दिन के प्रकरण लंबित है वे आज ही निराकरण कराएं। कलेक्टर द्वारा महिला बाल विकास, खाद्य आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, जन जातीय विभाग, पंचायती राज, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ नीरज खरे, संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जीएस भल्लावी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढपाले सहित सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

19 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे वीडियो कान्फ्रेसिंग से समीक्षा
उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 19 जनवरी को अपरान्ह 4.30 बजे से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से समीक्षा की जाएगी । संबंधित कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को समीक्षा बैठक मे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

जिला शिक्षा केंद्र की वार्षिक कार्य योजना का किया गया प्रस्तुतीकरण
उमरिया। जिला समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं से संबंधित वार्षिक कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिला समन्वयक द्वारा बताया गया कि यह कार्य योजना शाला विकास हेतु शाला एवं जनपद स्तर से तैयार की गई है। बैठक मे सीईओ जिला ंपंचायत अंशुल गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ नीरज खरे, संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जीएस भल्लावी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले सहित सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

अत्यंत गरीब होने ईलाज हेतु 79 हितग्राहियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
उमरिया। विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अत्यंत गरीब होने, आर्थिक सहायता एवं इलाज हेतु 79 हितग्राहियों को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

जहरीला कीडा के काटने पर मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने रामसिया लोनी पिता राज भजन उर्फ सुरेश लोनी 19 वर्ष साकिन ग्राम धनवाही तहसी ल मानपुर की मृत्यु जहरीला कीडा गोहटी के काटने से मृत्यु होने पर उसके निकटतम वैध वारिस पिता राम भजन लोनी को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *