शनिवर को तीनों बच्चों को दफनाया, मां का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में छाया मातम
रायसेन ।जिले के जैथारी सिलवानी के वाड़ादेवरी में शुक्रवार को तीन सगे भाई बहनों की खेत में सिंचाई के लिए 15 फिट चौड़े और 10 फीट गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी। इस दौरान 8 साल की विशाखा, 6 साल की जानकी और 4 साल के विवेक की इस हादसे में मौत हो गई। अपने भाई और बहन को बचाने के लिए विशाखा ने पानी में छलांग लगाई लेकिन अपने भाई बहनों को नहीं बचा पाई और खुद ने भी जान गवा दी। शुक्रवार को रात हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। आज सुबह उस स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही तीनों बच्चों के शव वाड़ादेवरी गांव तो गांव में मातम छा गया। हर किसी के आंखों में आंसू छलक आए। मां और पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। शनिवार दोपहर को तीनों बच्चों को दफनाया गया। जिस खेत में बने गड्ढे में तीनों बच्चों की डूबने से मौत हुई है वह खेत गांव के रघुराज रघुवंशी का है और यह गड्ढा खेत में पानी की सिंचाई के लिए खोदा गया था। इस गड्ढे में बारिश का पानी इकठ्ठा हो गया था। मृतक बच्चों के माता-पिता इसी खेत की रखवाली करते थे।
Advertisements
Advertisements