शहडोल/सोनू खान । जिले के पपौन्ध थाना क्षेत्र के पौंडी खुर्द गांव में घर के आंगन में पानी का गड्ढा एक मासूम के लिए काल बन गया। 3 साल के बच्चे की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। घटना के वक्त घर के सभी सदस्य किसी काम में व्यस्त थे। मासूम धर्मेंद्र आंगन में खेल रहा था, तभी अचानक वह गड्ढे में गिर गया। जब कुछ देर तक धर्मेंद्र की कोई गतिविधियां नहीं मिलीं तो परिजन उसे ढूंढने लगे। वहीं जब घर के आंगन में बने गड्ढे में देखा तो धर्मेंद्र औंधा पड़ा था। आनन-फानन में उसे परिजन बाहर निकाले तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पानी अधिक होने से उसकी मौत हो चुकी थी।
@@@@@
वेतन नहीं मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने किया काम बंद
तहसीदार के आश्वासन पर लौटे
शहडोल । कोरोना संक्रमण काल में जहां एक ओर साफ-सफाई के महत्व पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मचारियों को तीन माह से वेतन के लाले पड़ गए हैं। वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने आज काम बंद हड़ताल कर दिया। कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया। तहसीलदार के आश्वासन के बाद वे सभी काम पर लौटे।मामला जिले के नगर परिषद बकहो में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का है। 3 माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कमर्चारियों का गुस्सा आज फूट पड़ा और लामबंद हो गए। सफाई कर्मचारी काम बंद करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया।
अवैध रेत के परिवहन में डग्गी जब्त
शहडोल। कोतवाली पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक डग्गी को पकड़ा है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुरानी बस्ती कल्याणपुर में एक पुरानी डग्गी में रेत लोड किये हुए विक्री हेतु ग्राहक की तलास में खडा हैं। कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के वताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो पुरानी बस्ती अण्डब्रिज के पास डग्गी वाहन क्रमांक एम0पी0 18 जी0ए0 2283 रेत लोड मिली जिसके वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम नारायण सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी बरगांव थाना शहपुरा जिला डिण्डोरी, अरमान अहमद अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शहडोल एवं वाहन मालिक अमन कटारे निवासी जैन मन्दिर के पास शहडोल का होना बताया। रेत का उत्खनन बकही के पास सोन नदी से कर चोरी छिपे शहडोल विक्री हेतु लाना बताया। चालक से वाहन एवं रेत परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगने पर कोई बैध दस्तावेज न होना वताया जिससे वाहन को जप्त कर थाना परिसर में खडा किया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक एवं वाहन मालिक अमन कटारे के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में स0उ0नि0 कामता पयासी और आर0 मायाराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements