गड्डे मे डूबने से युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बिंझला मे घर के पीछे बने गड्डे मे भरे पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम नंद लाल पिता पंजाबी केवट 40 निवासी बिंझला बताया गया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक नंदलाल निस्तार करने गया था तभी अचानक घर पीछे बने गड्डे के पानी गिर गया। परिजन जब तक जान पाते उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके मे पहुंच कर पुलिस ने लाश को निकाल कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
महिला से छेड़छाड़, अपराध दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सस्तरा मे महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी तितिया गोंड़ निवासी कारगिल मोहल्ला सस्तरा द्वारा महिला का रास्ता रोक कर उसके सांथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा। महिला के चिल्लाने पर आरोपी उससे मारपीट करने लगा। जब कुछ लोग वहां पहुंचे तो वह भाग गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 354 (क)(1)(द्ब), 354 (घ)(द्ब), 506 ताहि का केस दर्ज किया है।