गंदगी को दूर करें, तभी भागेगा डेंगू
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बुधवार को डेंगू पर प्रहार अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्थानीय खलेसर घाट पर उन्होने स्वयं प्रेशर पाईप से नाली मे कीटनाशक का छिड़काव कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। उन्होने कहा कि डेंगू और मलेरिया के मच्छर गंदगी और घरों व मोहल्लों मे रूके हुए पानी मे पनपते हैं। इससे बचने के लिये अपने घर व आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना होगा। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव डेंगू पर प्रहार अभियान का शुभारंभ करने सुबह 8 बजे खलेसर घाट पहुंच गये। उन्होने मोहल्ले की सड़कों, नालियों तथा अन्य स्थानो पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर नगर पालिका के अमले ने रुके हुए पानी को निकालने, गड्ढा भरण एवं डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया के लार्वा को नष्ट करने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया। वहीं मच्छरो के रोकथाम के लिए फागिंग मशीन से धुआं भी किया गया। इस अवसर पर धनुषधारी सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, राजेंद्र कोल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
चंदिया में भी अभियान का शुभारंभ
नगर परिषद चंदिया मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने डेंगू पर प्रहार अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न वार्डो में दवा का छिड़काव तथा साफ -सफाई की गई।

