शहडोल। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिला समन्वयक जन अभियान विवेक पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम खोल्हाड में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खोल्हाड द्वारा बोरी बंधान का कार्य किया गया। इस बोरी बंधान के कार्य से ग्रामवासियों को जल के उपयोग के लिए ईधर-उधर अब नही भटकना पड़ेगा और जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी तथा ग्रामवासियों के साथ-साथ पशुओं, जानवारों को भी गर्मी के मौसम में पानी के लिए भटकना नही पड़ेगा। गौरतलब है कि ग्राम खोल्हाड में बोरी बंधान नही होने से नाले के माध्यम से बरसात का पानी एकत्रित नही हो पाता था जिससे बरसात के पानी का लाभ किसी को नही मिल पाता था और ग्रामवासियों को फसल की सिंचाई के लिए काफी दिक्कते होती थी। इस अवसर पर जन अभियान की विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती प्रिया सिंह, मिथुन पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
शहडोल पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल,कई थाना प्रभारी इधर से उधर
शहडोल। शहड़ोल जिले में 5 थानों के प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया है। एसपी अवधेश गोस्वामी ने आदेश जारी कर ब्यौहारीजैतपुर,सोहागपुर,गोहपारू, खैरहा थानों के प्रभारियों को बदला है। ब्यौहारी थाना प्रभारी अनिल पटेल को सोहागपुर थाना, तो वही जैतपुर थाना प्रभारी सुदीप सोनी को ब्यौहारी , सोहागपुर थाना प्रभारी योगेंद्र सिह परिहार को गोहपारू, गोहपारू थाना प्रभारी दया शंकर पांडेय को जैतपुर थाना, की कमान सौंपी है । तो वही खैरहा थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी को बुढार , बुढार में पदस्थ उप निरीक्षक दिलीप सिंह को खैरहा थाना की कमान सौंपी गई। शहडोल पुलिस महकमे में यह फेरबदल प्रशासनिक द्रष्टिकोण से अस्थाई रूप से अग्रिम आदेश तक के लिए किया गया है।
जिले के कही बारिश तो कही हुई ओलावृष्टि
शहडोल। शहड़ोल में मौसम का मिजाज बदल गया है। जिले के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश हुई है। तो वहीं कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं। भीषण गर्मी के बीच बुधवार को जिले कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस बेमौसम बारिश से लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिली है लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शहड़ोल में मौसम का मिजाज बदला है। जिले में आज गर्मी से बड़ी राहत मिली है। शहर में आज कही झमाझम बारिश हुई तो कही ओलावर्ष्टि हुई है। शहर में कई स्थानों पर बादल जमकर बरसे। कहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली तो शहर के कई इलाके जलमग्न हो बीते दिनों गर्मी से लोग परेशान थे और उन्हें भीषण गर्मी का प्रकोप भी झेलना पड़ रहा था। तेज धूप और उमस से लोग बेहाल हो चुके थे। आज भारी बारिश व ओलावृष्टि को देख लोगों को चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
Advertisements
Advertisements