बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुई दो बच्चियों को तत्परतापूर्वक खोज कर उनके परिवार तक पहुंचाया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक थाना नौरोजाबाद अंतर्गत 17 वर्षीय किशोरी बिना बताये घर से कही चली थी। 15 अप्रेल को उक्त सूचना देते हुए परिजनो ने आशंका जाहिर की कि उनकी बच्ची को कोई बहला-फुसला कर ले गया है। इसी तरह 20 अप्रेल को थाना चंदिया मे एक 16 साल की बच्ची के अचानक कहीं चले जाने की सूचना दर्ज कराई गई थी। उक्त दोनो घटनाओं मे प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरू की गई। एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर और अन्य साक्ष्यों से मिली जानकारी के आधार पर दोनो युवतियों को दस्तयाब कर परिजनो को सौंपा गया।
खोज कर परिवार तक पहुचाई गई युवतियां
Advertisements
Advertisements