खैरभार गोलीकाण्ड का आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर

हथियार तथा अन्य सामग्री बरामद करने मे जुटी पुलिस
बांधवभूमि, उमरिया
विगत दिनो इंदौर क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार जिले के बहुचर्चित खैरभार गोली कांड के मुख्य आरोपी पवन पिता बद्री प्रसाद पाठक 40 निवासी दक्षिण करौंदिया जिला सीधी को पुलिस ने न्यायालय मे पेश कर रिमांड पर ले लिया है। बताया गया है कि पुलिस अब आरोपी से पूंछतांछ एवं वारदात मे इस्तेमाल हथियार तथा अन्य सामग्री बरामद करने मे जुट गई है। गौरतलब है कि खैरभार मे रेत खदान को लेकर विगत 14 दिसंबर 2019 की रात यह विवाद हुआ था। इस दौरान फायर से सतेंद्र पिता रामकुशल उपाध्याय निवासी करकेली की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि अंकुश सिंह पिता ओमकार सिंह बबलू निवासी करकेली और वीरेंद्र सिंह सेंगर निवासी उमरिया गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस मामले के अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है परन्तु घटना का मास्टरमाइंड पवन पाठक अब तक फरार था। इस प्रकरण मे चंदिया पुलिस ने आरोपियों पर धारा 302, 307, 294, 427, 34, 25/27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया था। वहीं फरार आरोपी पवन पाठक पर 30 हजार का इनाम भी घोषित था। इस संबंध मे जानकारी देते हुए एडीजी डीसी सागर एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर पवन पर मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों मे भी कई अपराध दर्ज हैं। उन्होने कहा कि पुलिस इस मामले मे गंभीरतापूर्वक विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय मे प्रस्तुत करेगी ताकि अपराधियों को कठोर दण्ड और पीडि़त पक्ष व परिवारों को न्याय मिल सके।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *