खेलों से मिलती रचनात्मक कार्यो की प्रेरणा

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 की मशाल यात्रा का जिले मे जगह-जगह हुआ स्वागत
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से रवाना की गई खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए शनिवार को उमरिया पहुंची। जिसका जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, खिलाडिय़ों, जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों तथा युवाओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह विशाल रैली जय स्तम्भ, गांधी चौक होते हुए स्टेडियम पहुंची। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने कहा कि खेलों से अनुशासन की सीख मिलती है। खिलाड़ी कभी गलत कार्यों मे संलग्न नहीं हो सकता, वह सदैव रचनात्मक गतिविधियों मे समाज का सहयोगी रहता है। प्रभारी कलेक्टर इला तिवारी ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ्य रहता है, जो शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को सुदृढ बनाता है। उमरिया जिले मे खेलों की परंपरा रही है। हाकी, हैण्ड बाल, वॉलीवाल, जूडो कराटे आदि मे यहां के खिलाडियों ने राष्ट्र स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी प्रतिपाल सिंह, राकेश शर्मा तथा धनुष धारी सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा ने किया। यहां से खेलो इण्डिया टार्च मशाल रैली जबलपुर के लिए रवाना हो गई।
पाली मे भी हुआ अभिनंदन
इससे पूर्व मशाल यात्रा जिले के बिरसिंहपुर पाली पहुंची, जहां खेल युवा कल्याण विभाग विकासखंड पाली की समन्वयक रेशमा शर्मा एवं श्याम शर्मा के मार्गदर्शन मे टॉर्च रिले का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे एसडीओपी पाली डॉ. जितेंद्र सिंह जाट, वरिष्ठ समाजसेवी पंडित प्रकाश पालीवाल सहित सैकड़ों युवा और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल ने जैसे ही नगर में प्रवेश किया, चक दे इंडिया, वंदे मातरम, भारत माता की जय आदि नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। मशाल रैली बस स्टैंड से प्रारंभ होकर बिरासनी स्टेडियम मे संपन्न हुई।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी सौभाग्य की बात
भगवान सिंह के नेतृत्व मे सतना से पहुंची मशाल यात्रा का स्वागत पाली एसडीओपी डॉक्टर जितेंद्र सिंह जाट ने किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि खेल हमारे जीवन और सांस्कृतिक का महत्वपूर्ण अंग है, इस प्रकार के आयोजनों से लोगों का खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा और युवा इससे जुड़ेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन करने का खिलाडिय़ों के लिए अच्छा अवसर है। समाजसेवी पंडित प्रकाश पालीवाल ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि मध्यप्रदेश खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा है। युवा हिमांशु तिवारी ने कहा कि देश के युवाओं मे अद्भुत प्रतिभा और क्षमता है खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन करने का खिलाडिय़ों के लिए एक अच्छा अवसर है इसका लाभ जिले के युवाओं को भी मिलेगा।
सहभागी बने सैकड़ों छात्र-छात्राएं
इस अवसर पर खेल विभाग ब्लाक कोऑर्डिनेटर रेशम शर्मा, श्याम शर्मा, संत जोसेफ से पीबी कलस, कन्या विद्यालय प्राचार्य केके सिंघई, स्पोर्ट प्रभारी विकास दास, जिला क्रिकेट एसोसिएशन सह सचिव नृपेंद्र सिंह, युवा टीम से हिमांशु तिवारी आदि सैकड़ों छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *