बांधवभूमि, उमरिया
नगर के कैम्प मोहल्ला स्थित खेर माता मढिय़ा मे वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अर्थात जानकी नवमी पर जवारा कलश स्थापित किए गए हैं। मढिय़ा के पण्डा रवि पेंटर ने बताया कि रोजाना सुबह से ही खेर माता के दर्शन करने बड़ी संख्या मे श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मढिय़ा मे बिराजी माता जी की नियमित आराधना होती है। जबकि शाम को ढोल, मजीरों के साथ भगत का गायन किया जाता है। जिसमे भक्तजन बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। बताया गया है कि जानकी नवमी की अष्टमी तिथि पर माता रानी का श्रंगार कर उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी। सांथ ही मिष्टान, फल व अठवाइन का भोग लगाया जाएगा। जबकि 29 अप्रैल को नवमी तिथि पर जवारा कलशों का विसर्जन किया जायेगा। इस अवसर पर मढिय़ा मे मां काली नृत्य के साथ जवारा कलशों का जुलूस निकाला जाएगा जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए ज्वालामुखी मंदिर पहुचेगा। जहां पूजा-अर्चना के बाद ज्वालामुखी नदी मे उनका विसर्जन किया जायेगा।
खेर मढिय़ा मे जवारा कलशों की स्थापना
Advertisements
Advertisements