खेत मे बनवायें बलराम तालाब

खेत मे बनवायें बलराम तालाब
उप संचालक कृषि ने किसानो से की अपील, उठायें योजना का लाभ
बांधवभूमि, उमरिया
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास खेलावन डेहरिया ने कृषकों से खेतों मे बलराम तालाब निर्माण कराने की अपील की है। उन्होने बताया कि कृषि के समग्र विकास, सतही एवं भूमिगत जल की उपलब्धता को समृद्ध करने उक्त योजना बेहद कारगर साबित हुई है। इसके लिये कृषक द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन किया जा सकेगा। बलराम तालाब निर्माण के लिए वे कृषक ही पात्र होंगे जिनके पास वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं उसके पश्चात प्रदेश मे संचालित किसी भी योजना के माध्यम से ड्रिप या स्प्रिंकलर सेट की स्थापना की गई हो और वर्तमान मे वह चालू स्थिति मे हो। इसके लिये प्रस्तावित बलराम तालाब की भूमि स्वयं कृषक के स्वामित्व अथवा पट्टे से प्राप्त होनी चाहिए। पट्टे की भूमि जिस पर कृषक काबिज नहीं है या अतिक्रमित है, पर निर्माण स्वीकृत नहीं किये जायेंगे। प्रस्तावित स्थल पर किसी भी विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत पूर्व मे कोई जलसंग्रहण संरचना निर्मित नहीं होनी चाहिए।
एक लाख रूपये का अनुदान
उप संचालक ने बताया कि इस योजना के तहत लघु सीमांत, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के किसानो को मूल्यांकन अनुसार वास्तविक व्यय का 75 प्रतिशत किंतु अधिकतम एक लाख, लघु एवं सीमान्त कृषको के लिए वास्तविक व्यय का 50 प्रतिशत अधिकतम 80 हजार तथा शेष वर्गों के लिए मूल्यांकन अनुसार वास्तविक व्यय का 40 प्रतिशत किंतु अधिकतम 80 हजार रूपए अनुदान मिल सकेगा।
बढ़ेगा उत्पादन
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बलरात तालाब योजना से जल संग्रहण होगा। जिससे किसान खरीफ के फसलों की सिंचाई कर सकेंगे। सांथ ही संग्रहित जल से वर्षा के उपरांत रबी मौसम मे बोनी के पूर्व पलेवा हेतु लगभग तीन हेक्टेयर क्षेत्र की सिचाई हो सकती है। इस प्रकार उपज मे 15 से 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की जा सकती है। जो किसानो के लिये लाभदायक होगी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *