खेत मे पानी जाने की बात पर भिड़े दो पक्ष, कई गंभीर
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माला मे खेत मे पानी बह कर जाने की बात को लेकर उपजे विवाद मे दो परिवारों के बीच जम कर मारपीट हुई। घटना मे कई लोग लहूलुहान हो गये, जिनमे से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे रोड से पानी बहकर रामधनी के खेत मे जाने को लेकर स्थानीय निवासी सुखेंद्र यादव, उसकी पत्नी, भाई रामकरण, अमित और नारद यादव तथा रामधनी यादव, सुषमा यादव, श्याम कली एवं मिथलेश आदि के बीच मे विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते दोनो पक्षों मे भयंकर मारपीट शुरू हो गई। इस संघर्ष मे दोनो ओर के कई लोग घायल हो गये। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर मे भर्ती कराया गया है। घायलों मे दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले मे दोनो पक्षों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
घर के बाहर खड़ी बाईक ले गए बदमाश
उमरिया। शहर के वार्ड क्र.8 खलेसर मे घर के बाहर खड़ी बाईक अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। भावेश पिता राजकुमार गुप्ता 30 ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 54 एमई 2854, कीमत 86 हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 380 के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कुशमहा टोला मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश सिंह पिता मालुम सिंह 34 ग्राम ठूठाकुदरी तिलैझर टोला जंगल जा रहा था जैसे ही वह कुशमहा टोला के पास पहुंचा ही था तभी मलथू सिंह, गोविंद सिंह, गणेश सिंह सभी निवासी ग्राम ठूठाकुदरी तिलैझर टोला वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
दुर्घटना मामले मे पिकप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत बरही, पनपथा मेन रोड के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक बोलेरो पिकप चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि अन्नू सिंह पिता प्रहलाद सिंह निवासी भरौली कही जा रहा था। जैसे ही वह मैन रोड ग्राम बड़छड़ के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक बोलेरो पिकप चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने बोलेरो पिकप क्रमांक एमपी 21 जी 1992 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।