उमरिया। इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम महरोई मे एक किसान के साथ उसके खेत मे मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकरी के अनुसार मारपीट की यह घटना रामभगत प्रजापति पिता कुंजल प्रसाद प्रजापति निवासी अमरपुर के साथ हुई है। इस मामले मे फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मुन्ना कोल, सिद्धू कोल और तम्मा कोल तीनो निवासी अमरपुर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि आरोपितों ने किसी पुराने विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया
उमरिया। कोतवाली पुलिस ने अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर ट्राली सहित जब्त किया है। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रैक्टर को उमरिया शहपुरा रोड़ अमड़ी तिराहा से पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर के साथ मौजूद सोनू बैगा पिता धन्नू बैगा निवासी ग्राम अमड़ी, सोनू बारी पिता स्व.रमेश बारी निवासी विकटगंज उमरिया, मोनू बारी पिता रमेश बारी निवासी विकटगंज उमरिया को भी आरोपित बनाया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले मे खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
युवक की पिटाई पर केस दर्ज
उमरिया। पाली थाना अंतर्गत वार्ड नंबंर 13 निवासी एक युवक के साथ मारपीट होने की घटना सामने आई है। इस मामले मे पुलिस ने अरूण बैरागी पिता राजू बैरागी 28 साल निवासी वार्ड क्र.13 पाली की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी के साथ वार्ड नंबंर 12 निवासी सुनील नामक युवक ने मारपीट की है। पुलिस ने अपराध दर्ज करने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।