ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दैगवां रेल्वे फाटक के पास ट्रक की ठोकर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया है कि शिवशेखर पिता शिवशंकर मिश्रा 33 और कृष्ण कुमार यादव दोनो निवासी सस्तरा बाईक पर शहडोल से आ रहे थे तभी एनएच 43 मार्ग दैगवां रेल्वे फाटक के आगे कैप्सूल वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 5401 का चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुये जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मे दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कैप्सूल चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
जुआं खेलते आधा दर्जन जुआड़ी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रोजेक्ट तिराहा ग्राउण्ड मे अवैध रूप से जुआं खेलते आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक प्रोजेक्ट तिराहा ग्राउण्ड पाली मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पाली मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे कल्लू उर्फ अज्जू खांन पिता रमजान खांन 45 निवासी वार्ड क्र.12 झिरिया मोहल्ला पाली सहित 6 अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 4720 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
खेत मे करंट से किसान की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम आमाडोंगरी मे करंट की चपेट मे आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक का नाम कमलेश सिंह पिता स्व.गोपाल सिंह गोंड़ 45 निवासी आमाडोंगरी बताया गया है। जानकारी के अनुसार कमलेश सुबह खेत गया था, काफी देर तक जब वह घर नही आया तो परिजनों ने उसे देखने खेत जा रहे थे, तभी उसका शव नोखे सिंह गोंड के खेत पर बिजली की तार मे फंसा हुआ मिला। घटना की सूचना पर आई पुलिस द्वारा मृतक का शव निकलवा कर पंचनामा, पीएम की कार्यवाही उपरांत शव परिजनो को सौंपा गया। मामले की विवेचना की जा रही है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदी मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुनिया बाई पति रामसहाय केवट 60 निवासी हरदी के साथ स्थानीय निवासी अजय केवट किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की है। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।