शहडोल। जिले के अंतिम छोर स्थित पपौन्ध थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय बालिका की खेत मे संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वही परिजन इसे हत्या की आशंका जाहिर कर रहे है। मामले में जानकारी लगते ही मौके पर पहुची पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया है। पुलिस मामले के तफ्तीश में जुट गई है। कि युवती की हत्या हुई है या आत्म हत्या। जिले के अंतिम छोर स्थित पपौन्ध थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय बालिका कलावति के पिता के निधन हो जाने के बाद से वह अपने नाना- नानी के घर दलको में रह रही थी। कल शाम लगभग 4 बजे नानी से यह कहकर निकली कि वह अपने दादा के घर पपौन्ध जा रही, लेकिन वह घर नही पहुची सुबह ग्रमीणो ने देखा की ग्राम दलको के खेत के मेढ़ पर एक बालिका की आंदिग्ध अवस्था मे शव पड़ा है। तो मामले की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया है। पुलिस मामले के तफ्तीश में जुट गई है। इस मामले में एसडीओपी ब्यौहारी भविष्य भास्कर का कहना है कि पी.एम. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या है।
Advertisements
Advertisements