शहडोल। बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट लालपुर के ग्राम पंचायत छाता में टेक्टर पलट जाने से किसान की मौत हो गई है मामला ग्राम पंचायत छाता के पुलिया के पास का बताया जा रहा है घटना शनिवार की दोपहर 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है खेत जुताई के समय किसान रामधनी साहू पिता स्वर्गीय गल्दू साहू उम्र 40 वर्ष के ड्राइवर ने खेत जोतते समय ट्रेक्टर गड्ढे में फंस जाने के कारण निकालने की कोशिश में रामधनी साहू ने स्वयं स्टेरिंग संभाल ली थी वही टेक्टर को गड्ढे से निकालने की जोर आजमाइश में ट्रेक्टरअचानक गड्ढे में पलट गया जहां रामधनी ट्रैक्टर सहित खेत में जा समाया काफी मशक्कत करने के बाद मौजूद लोगों सहित ग्रामीणों की मदद से उसे निकाला गया जब तक उसकी मौत हो गई थी रामधनी साहू वर्तमान में ग्राम पंचायत छाता का उपसरपंच रहा है।
Advertisements
Advertisements