सीएम शिवराज से मिलने का मांगा समय
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ जूडो की हड़ताल लगातार जारी है। उनका कहना है कि उन्होंने सरकार से कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन उसका कोई मतलब नहीं निकाजा है।इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने खून से सनी जर्सी टांगकर अपने विरोध दर्ज कराया है। बता दें कि डॉक्टरों ने आरोप लगाकर कहा कि उनके ऊपर जो हमले होते हैं और प्रताड़ित किया जाता है।इस लेकर सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने शिवराज सरकार को चेतावनी देकर कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी ,तब हम आंदोलन को बड़ा रूप दे सकते हैं। वहीं जूडा की आखरी उम्मीद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री से बची है। सरकार द्वारा शुरु की गई कार्रवाई के बाद अब जूडा ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है।हालांकि अगर बातचीत का परिणाम नहीं निकलता है तब जूडा अपना रुख सुप्रीम कोर्ट की ओर करेगी। जूनियर डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें अब हॉस्टल से निकालने के नोटिस आ गए हैं। उनसे कहा जा रहा है कि आप अपना सामान लेकर कहीं और चले जाएं। इसके विरोध में सभी डॉक्टरों ने अपना सामान बाहर निकाल लिया है।इसके बाद डॉक्टरों ने अपना अपना सामान सड़क पर रखकर डीन ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
जूडा का कहना है कि उन्हें पूरे देश से समर्थन मिल रहा है। शासन को अलग-अलग मेडिकल एसोसिएशन और संस्थानों द्वारा जूनियर डॉक्टर्स की मांग मानने के लिए चिट्टियां लिखी जा रही हैं।
खून से सनी जर्सी टांगकर जूनियर डॉक्टरों कर रहे विरोध
Advertisements
Advertisements