दादा ने नाती के साथ मिलकर बेटे को उतारा मौत के घाट, हत्या को एक्ससीडेंट दिखाने बाइक के साथ सड़क के किनारे फेकी बॉडी
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल में इन दिनों आपराध का ग्राफ बढ़ा है। हत्या के मामलों में इजाफा हुआ है। पति के द्वारा पत्नी की दर्दनाक मौत के बाद नाबालिग के साथ रेप कर हत्या का मामले की आग अभी ठंडी भी नही पड़ी थी की एक और रिस्तो का कत्ल हो गया, जैतपुर थानां क्षेत्र में दिल दहला देने वाला एक और मामला सामने आया,जहां बेटे से परेशान एक पिता ने अपने नाती के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने के नियत से हत्या को एक्सीडेंट का रूप दे डाला, लेकिन पुलिस की सूझ बूझ से चंद घंटों में ही इस हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारे दादा और नाबालिग पोते को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जैतपुर थानां क्षेत्र के पचरवार के रहने वाला मोहे लाल पाव शराबी एवं झगड़ालू किस्म का व्यक्ति था। इस बात को लेकर परिवार में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहा है। ऐसा ही किसी बात को लेकर मोहे लाल का उसके पिता चमरू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना गहरा गया को पिता ने बेटे पर धारदार हथियार से सर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अपने इस गुनाह पर पर्दा डालने की नीयत से पिता ने अपने नाबालिग पोते के साथ मिलकर षड़यंत्र रच इस हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए बाइक में शव को रखकर पचरवार तिराहे के पास सड़क के किनारे सुनियोजित तरीके से बाइक के साथ शव को फेक कर इसे एक्सीडेंट का रूप देकर विलाप करने लगे। मामले की जानकारी लगते ही मौके पहुचे जैतपुर थानां प्राभारी ने मामले की करते हुए संदेह होने पर गहन जांच के दौरान चंद घण्टो में इस हत्या का खुलासा करते हुए दादा नाती गिरफ्तार कर लिया है। वही जैतपुर थानां क्षेत्र के ग्राम चकौडि़या के समीप भैसाताल में एक अज्ञात व्यक्ति का खून से लथपथ संदिग्ध अवस्था मे शव मिला है। जिसकी अभी तक पहचान नही हो पाई है। जैतपुर पुलिस इस मामले की भी पड़ताल में जुटी है।
खून ने ही किया ‘खून’ का कत्ल
Advertisements
Advertisements