खूंटे से टकराई बाईक, युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरहाई मे एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे गड़े लकड़ी के खूंटे से जा टकराई। इस घटना मे बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम राजेश उर्फ रज्जू पिता बसोरी बैगा 32 निवासी ग्राम बरहाई बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आरके धारिया मौके पर पहुंचे और शव को पीएम के लिए पाली अस्पताल रवाना किया। बताया गया हे कि मृतक सुबह 6 बजे पॉवर प्लांट ड्यूटी के लिए घर से निकला था और रास्ते मे सड़क हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।