उमरिया। जिले के घुनघुटी रेलवे स्टेशन मे यात्रियों को धूप मे खड़े हो कर ट्रेनों की प्रतीक्षा करनी होती है। इससे उन्हें गर्मी के इस मौसम मे भारी परेशानी हो रही है। रेलवे स्टेशन के एक नम्बर और दो नम्बर प्लेटफार्मो पर आज तक शेड नहीं बनवाया गया है। शेड न होने के कारण गर्मी के इस मौसम मे काफी देर तक खड़े रहना पड़ता है। कई बार घोषणा के बाद भी आने वाली ट्रेन आधे घंटे या उससे देरी से आती है। इसकी वजह से यात्रियों को मजबूरी मे धूप मे खड़ा होना पड़ता है। इससे लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इस समस्या के कारण बच्चे, बूढ़े और महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो लोगों को चक्कर आने लगता है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। धूप मे खड़े होने के कारण लोग बीमार हो सकते हैं। यहां के लोगों ने रेलवे प्रबंधन से मांग की है कि रेलवे स्टेशन मे शेड लगाया जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो।
खुले आसमान के नीचे करते हैं ट्रेन का इंतजार
Advertisements
Advertisements