खाद-बीज की दुकान पर प्रशासन की दबिश
दाम और स्टाक की हुई पड़ताल, किसानो से भी हुई पूंछताछ
मानपुर। रबी सीजन मे डीएपी खाद की किल्लत के कारण शुरू हुई मुनाफाखोरी की शिकायतों के बाद राजस्व एवं कृषि विभाग के अमले ने कल नगर की खाद और बीज दुकानो का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रमेश परमार, राजस्व निरीक्षक शिवमूर्ति सरल, हल्का पटवारी मनोज पटेल, कृषि विभाग के एसएडीओ एसपीएस भदौरिया, रज्जन चतुर्वेदी स्थानीय कृषि विकास केंद्र पहुंचे। इस दौरान दुकान के संचालक राजकिशोर गुप्ता ने पूछताछ मे बताया गया उनके पास नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड विजयपुर गुना की डीलरशिप है। दुकान मे 3 अक्टूबर 2020 को 60 टन डीएपी एवं 26 नवंबर 2020 को 29.70 यूरिया उपलब्ध था। जो कि पूरा बिक चुका है। उक्त खाद 1150 रुपए प्रति बोरी की दर से बेचा गया है। डीलर के मुताबिक डिमांड के बाद भी खाद की प्राप्ति नहीं हो पा रही है। रोजाना 30-40 कृषक खाद लेने आते हैं किंतु माल उपलब्ध नहीं है। अधिकारियों ने डीलर को निर्देशित किया गया है कि वह सभी प्रकार के खाद की रेट लिस्ट दुकान मे स्पष्ट रूप से चस्पा करे। गौरतलब है कि मानपुर मे डीएपी खाद उपलब्ध न होने और बाजार मे किसानो को ऊंचे दामो मे खाद की बिक्री का मामला बांधवभूमि द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसे संज्ञान मे लेते हुए प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई है।
खाद-बीज की दुकान पर प्रशासन की दबिश
Advertisements
Advertisements