कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने दिये अधिकारियों को निर्देश, की उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले मे रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता तथा आवश्यकता का आंकलन कर पूर्व से ही डिमाण्ड शासन को भेजें। सांथ ही सहकारी समितियों मे पर्याप्त रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हे लंबी लाईनें नही लगानी पड़े। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि अधिकारी भ्रमण पर जायें तो उर्वरक वितरण केंद्रों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। कलेक्टर द्वारा गत दिवस रबी फसल के लिए रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिले मे इतनी खाद उपलब्ध
इस दौरान उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि जिले मे 350 मीट्रिक टन यूरिया, 503 मी.टन डीएपीए 25 मी.टन सुपर फास्फेट, 37 मी.टन पोटास तथा 25 मी. टन अन्य उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जिले मे यूरिया का 1586मी. टन भण्डारण किया गया था, जिसमे से 1236 मी. टन का वितरण किया जा चुका है। डीएपी का 1302 टन भण्डारण किया गया था, जिसमे से 799 मी. टन का वितरण, सुपर फास्पेट का 67 मी. टन भण्डारण किया गया जिसमे से 42 मी. टन का वितरण, पोटास का 50 मी. टन भण्डारण किया गया जिसमे से 13 मी. टन का वितरण किया जा चुका है। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सहायक आयुक्त सहकारिता, उप संचालक कृषि तथा मार्कफेड के प्रबंधक उपस्थित थे।
सीएम ने भी की समीक्षा
गत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश मे खाद वितरण समस्या और उपलब्धता संबंधी समीक्षा की गई। एनआईसी मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, कृषि तथा सहकारिता विभाग के अधिकारी समीक्षा मे शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी जिले मे किसानों को लाइन न लगानी पड़े, उन्हे अधिक दूरी से खाद लेने न आना पड़े। यदि आवश्यक हो तो वितरण के लिए अतिरिक्त केंद्र शुरू करें। किसानों को कोई परेशानी न हो। वितरण केंद्रों पर पीने के पानी का प्रबंध भी रहे। कलेक्टर्स पूरी व्यवस्था पर स्वयं निगरानी रखें।
शिकायतों का समय पर करें निराकरण
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी द्वारा सीएम हेल्पलाईन मे दर्ज शिकायतों की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से सीएम हेल्पलाईन मे दर्ज शिकायतों की मॉनीटरिंग की जाए तथा समाधान पूर्वक त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि संबंधित जिला प्रमुख अधिकारी शिकायतों को एल-1 स्तर पर भेजकर नियमित रूप से निराकरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक मे सी एवं डी ग्रेड के विभागों की समीक्षा की गई। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।