खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानों का किया आकस्मिक निरीक्षण
उमरिया। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को खाद्य वस्तुओ का विक्रय करने वाले दुकानों की सतत रूप से जांच के निर्देश दिए है। निर्देशानुसार दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर मिठाई दुकानों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शुक्ल द्वारा गत दिवस पाली स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार से कलाकंद, श्री कृष्णा स्वीट्स से खोवा मे अपमिश्रण की आशंका होने पर सैंपल लिया गया। करकेली स्थित अग्रवाल स्वीट्स से मिल्क केक का सैंपल लिया गया और मिठाइयों पर निर्माण तिथि नहीं लिखा होने पर नोटिस जारी की गई। सेंपलों को जांच हेतु भोपाल लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्ति पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिला खाद्य अधिकारी ने जिले के समस्त खाद्य कारोबार करने वाले लोगो से आग्रह है कि त्यौहार मे शुद्ध और ताजी खाद्य सामग्री ही विक्रय करें और कार्यवाही से बचें।
उमरिया, पाली तथा नौरोजाबाद मे मास्क का उपयोग नही करने वालों पर की गई कार्यवाही
उमरिया। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से जिलावासियों से मास्क का उपयोग करनें, सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने, बार-बार साबुन एवं पानी से हाथ धोने की समझाइश दी जा रही है। रविवार को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले मे कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायो पर अमल नही करने वाले लोगों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई। नगर पालिका पाली मे नगर पालिका एवं राजस्व तथा पुलिस विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही मे 10 हजार 100 रूपये क अर्थदण्ड की वसूली की गई। इसी तरह नगर परिषद नौरोजाबाद मे चलाये गये अभियान मे 5400 रूपये के अर्थदण्ड की वसूली की गई। नगर पालिका उमरिया द्वारा भी मास्क का उपयोग नही करने वाले तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही पर नगर पालिका, राजस्व एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान लोगों को मास्क लगाने की समझाइश देने के साथ ही मास्क भी वितरित किए गए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलावासियो से अपील की है कि जब तक कोरोना की दवाई नही आ जाती, तब तक स्वयं की, परिवार की तथा अपने नगर के लोगों की सुरक्षा हेतु मास्क का उपयोग अवश्य करे। वर्तमान मे मास्क ही कोरोना संक्रमण का उपचार है।
Hello. This post was really motivating, particularly since I was searching for thoughts on this issue last Tuesday. Tiena Kinsley Partan
Undeniably believe that which you said. Your favorite justification appeared to be on the internet the easiest thing to be aware of. Andi Tobie Fidelity
I love you and your positive attitude. You are so strong and such an inspiration. Livy Nathanael Pedersen
Your means of explaining all in this article is actually fastidious, every one can easily be aware of it, Thanks a lot. Sally Chas Alecia
Quality and also high-class. Shirt is a similar method revealed. Etty Bing Heriberto
I genuinely enjoy studying on this website , it contains good posts . “A man of genius has been seldom ruined but by himself.” by Samuel Johnson. Joyann Claire Sjoberg
The card practices and approachs have in like way changed. Giving the card the left hand is inconsiderate and against astonishing tendencies. Wanids Ellary Duston
Excellent. I just found these and added them to my podcast listening queue. Carma Ron Boothman
It is not possible. Amazon does not admit it as a way of payment. It must be a rumor. Lorne Brock Roman