खाते से उड़ गये 8358 रूपये

खाते से उड़ गये 8358 रूपये
भारतीय स्टेट बैंक मानपुर मे चल रही भर्रेशाही, खाताधारक परेशान
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। भारतीय स्टेट बैंक शाखा मानपुर मे अधिकारी, कर्मचारियों की मनमानी और लूट से खाताधारक परेशान हाल हैं। समस्यााओं को सुनने और उनके निराकरण की बात तो दूर अमला ग्रांहकों से सीधे मुंह बात तक नहीं करता। जिससे लोगों मे असंतोष बढ़ता ही जा रहा है। विगत दिनो नगर के समाजसेवी एवं युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र मानपुर के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी के बैंक खाते से 6012, 1738 और 608 रुपये काट लिए गए। उन्होने इस संबंध मे जब बैंक मैनेजर से शिकायत की तो उन्होने भी कोई समाधान कारक जबाव नही दिया।
दलालों का बोलबाला
श्री द्विवेदी का कहना है कि जब बैंक खाते से पैसे कटेंगे तो, उसका हिसाब कौन देगा। यह बैंक के अधिकारियों की जिम्मेदारी है परंतु वे अपने कर्तव्यों का पालन करने की बजाय ग्रांहकों से ही बदसलूकी करते हैं। उनका आरोप है कि एसबीआई की शाखा मे सिर्फ दलालों का बोलबाला है। अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ उन्ही की सुनते हैं, जो उनके कमीशन का इंतजाम करता है। उपेक्षा और अपमान के कारण कई प्रतिष्ठित खाता धारक अपने एसबीआई खाते बंद कर चुके हैं।
सरकारी लोन मे धांधली
बताया जाता है कि बैंक अधिकारियों का सारा ध्यान सरकारी योजनाओं के तहत दिये जाने वाले लोन पर रहता है। भ्रष्ट अधिकारी, दलाल और फर्जी सप्लायरों की सांठगांठ से गरीब आदिवासियों को ठगने का काम किया जा रहा है। जिसकी वजह से भारतीय स्टेट बैंक के कई खाते एनपीए हो गये हैं। इससे सरकार को करोड़ों का चूना लग चुका है। श्री द्विवेदी ने कहा कि वे इस पूरे मामले को रिजर्व बैंक के गवर्नर एवं केन्द्रीय वित्तमंत्री के समक्ष रखेंगे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *