खाई में गिरा ट्रक, खलासी की मौत, ड्राइवर घायल

शहडोल/सोनू खान। सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट में सोमवार की सुबह लगभग 4 बजे एक ट्रक खाई में गिर गया जिससे खलासी की घटना स्थल में ही मौत हो गई वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक रायपुर से एंगल लोड करके रीवा लेकर जा रहा था इसी बीच सिंहपुर थाना के पतखई घाट में अचानक अन्यंत्र होकर खाई में गिर गया जिसमें खलासी की मौत हो गई व ड्राइवर को गंभीर चोट आई। घटना की सूचना मिलते ही सिंहपुर थाना प्रभारी आरएस शुक्ला अपने  अधीनस्थ पुलिस कर्मी विद्द्या सागर, दशरथ सिंह, विश्वनाथ सिंह के साथ मौके पहुँच गए। 100 डायल के कर्मचारियों की मदद से खलासी को गाड़ी से बाहर निकला गया।
देवलोंद में पलटा पिकअप
सोमवार की सुबह तकरीबन 3 बजे देवलोंद थाना क्षेत्र के समधिन नदी के पास प्रतापगढ़ से छत्तीसगढ़ सब्जी लेने जा रही पिकप रोड के किनारे  पलट गई जिसे पुलिस की मदद से निकाला गया। पिकअप ड्राइवर ने बताया कि अचानक नींद लग जाने से गाड़ी अन्यंत्रित हो गई।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *