खरीफ का समर्थन मूल्य बढऩे से समृद्ध होंगे किसान

भाजपा ने केन्द्र के निर्णय का किया स्वागत, प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार
बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा ने केन्द्र सरकार द्वारा खरीफ की फसलों का एमएसपी बढ़ाये जाने का स्वागत किया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, जिसकी आत्मा गांवों मे बसती है। किसानों को सशक्त, समृद्ध और संपन्न बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार नित नई योजनायें लागू कर रही है। अब मोदी कैबिनेट ने किसानों की आय को दोगुना करने के मकसद से एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विपणन सत्र 2023-24 के लिए सभी अधिदेशित खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य मे बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस फैंसले की जितनी प्रशंसा की जाय, उतनी कम है। श्री पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2014-15 से सोयाबीन और तिल सहित विभिन्न उत्पादोंं के समर्थन मूल्य का सिलसिला शुरू किया गया था। जो अब लगभग दोगुना हो गया है। धान की बढ़ती एमएसपी भी हमारे लिए खुशी की बात है। इसमे वृद्धि से कृषि को लाभ का धंधा बनाने मे सहायता मिलेगी। उन्होने कहा कि 2014 से पहले यूरिया की कालाबाजारी होती थी, खाद देने की जगह किसानों पर लाठियां बरसाई जाती थी। हमारी सरकार ने कालाबाजारी रोकते हुए किसानो के लिये सभी उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की है। भाजपा ने एमएसपी मे बढ़ोत्तरी के निर्णय के लिये प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किसानो को बधाई प्रेषित की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *