खरीददार सहित धराये डीजल डकैती के आरोपी

खरीददार सहित धराये डीजल डकैती के आरोपी
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन मे मिली अहम कामयाबी
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र के थाना मानपुर अंतर्गत ताला ग्राम मे विगत दिनो ट्रक से जबरन डीजल निकाल कर ले जाने के मामले मे पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रमेश कुमार पिता नारायण प्रसाद पटेल निवासी करौंदीकला थाना बरही जिला कटनी गत 3 मार्च को ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 4990 मे सीमेन्ट लोड कर ताला आया था। सीमेंट खाली करने के बाद वे अपना ट्रक गांव के पेट्रोल पंप पास खड़ा कर सो गये। रात करीब 1 बजे 5 आरोपीगण बोलेरो क्रमांक एमपी 21 सीए 7376 मे आये और तलवार तथा राड से मारने की धमकी देकर गाड़ी से करीब 100 लीटर डीजल निकाल लिया। जिसे वे अपने सांथ ले गये। घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 395, 397 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
दो बदमाशों की तलाश जारी
वारदात की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने थाना प्रभारी मानपुर को त्वरित कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, जिसके परिणामस्वरूप बीते दिनो डीजल डकैती के 3 आरोपी रवि रजक निवासी विलायतकला जिला कटनी, सुरेन्द्र घासी तथा शैलेन्द्र कुमार कचेर निवासी ग्राम लोढ़ा एवं बदमाशों से चोरी का डीजल खरीदने वाले प्रकाशचंद्र सोनी निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर घटना मे उपयोग किये गये तलवार, राड एवं बोलेरो वाहन को बरामद किया गया। प्रकरण मे दो आरोपी फरार है, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
इनका रहा योगदान
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह के निर्देशन मे हुई इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी मानपुर वर्षा पटेल, चौकी प्रभारी ताला वीरेन्द्र यादव, आरक्षक जगदीश एस्के, सुधीर द्विवेदी, अजय बघेल एवं सुदर्शन मिश्रा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *