स्वच्छता के प्रति लोगों को करें जागरूक : कलेक्टर
उमरिया। स्वस्थ्य जीवन के लिए स्वच्छता अपरिहार्य है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि धीरे धीरे नगरीय क्षेत्रों मे निवास करनें वाले लोगों मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों की आदतों मे सुधार नही दिख रहा है। उन्होने कहा कि ग्रामीण अंचलों को स्वच्छ बनानें हेतु सभी अधिकारी अपने मैदानी अमलें के साथ संयुक्त जवाबदारी का निर्वहन करें तथा लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करें। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों मे वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरणीय कार्य तथा जल संवर्धन के कार्य सामूहिक प्रयास से किए जाने की आवश्यकता है। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
खनिज विभाग ने दर्ज किये अवैध परिवहन के 17 प्रकरण
उमरिया। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले मे खनिजों के अवैध उत्खनन-परिवहन-भंडारण की प्राप्त शिकायतों के आधार पर खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग के सहयोग से जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे जांच के दौरान माह अगस्त से सितम्बर तक अवैध परिवहन के 17 प्रकरण, अवैध उत्खनन के 2 एवं अवैध भंडारण के 13 प्रकरण दर्ज किये हैं। जिसमे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से खनिज रेत, गिट्टी, मुरुम आदि के वाहनों को खनिज का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है एवं भंडारित पाए गए खनिजों की विधिमान्य अनुमति नहीं होने पर अवैध भंडारण के प्रकरण दर्ज किये गए हैं। विभाग द्वारा राजस्व अमले, पुलिस अमले एवं वन विभाग के साथ को-आर्डिनेट कर खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण पर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु लगातार भ्रमण एवं जांच की जा रही है।