खनिज मंत्री आज जिले के प्रवास पर
उमरिया। प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह 17 जुलाई को बांधवगढ आयेंगे। श्री सिंह 17 जुलाई को 10.30 बजे पन्ना से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे बांधवगढ़ व्हाईट टाईगर फारेस्ट आयेंगे, जहां 3 बजे से रीवा एवं शहडोल संभाग के खनिज विभाग की समीक्षा बैठक मे शामिल होंगे। सायं 4 बजे रीवा एवं शहडोल के श्रम विभाग की समीक्षा बैठक में भाग लेंगें। श्री सिंह 18 जुलाई को दोपहर 2 बजे बांधवगढ से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।