खनिज का अवैध परिवहन कर रहे ट्रेक्टर और हाईवा जब्त

खनिज का अवैध परिवहन कर रहे ट्रेक्टर और हाईवा जब्त
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। खनिज विभाग ने पत्थर का अवैध उत्खनन और परिवहन करते एक ट्रेक्टर ट्राली व हाईवा को जब्त कर लिया है। बताया गया है कि विभाग के अमले द्वारा निरीक्षण के दौरान करकेली जनपद के ग्राम आमाडोंगरी मे पत्थर ले जा रहे ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 54ए 3056 को रोक कर पूंछताछ की गई। खनिज के वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन को जब्त कर लिया गया। इसी क्रम मे बिना वैधानिक ईटीपी के गिट्टी का परिवहन कर रहे उमरिया-शहडोल सड़क निर्माण ठेकेदार टीबीएलसी कंपनी के हाइवा क्रमांक एमपी 18एच 4890 को घोड़छट नदी पुल के पास पकड़ा गया है। दोनो मामलों मे प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय को प्रेषित किया गया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *