खनिज का अवैध परिवहन करते 3 ट्रेक्टर पकड़ाये
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिाठी
मानपुर। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने शुरू किये गये सघन अभियान के तहत स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन ट्रेक्टरों को बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया है कि ये सभी गिट्टी का गैरकानूनी परिवहन कर रहे थे। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद घेराबंदी कर ट्रेक्टर चालकों से पूंछताछ शुरू की गई। जांच के दौरान उपयुक्त दस्तावेज नहीं मिलने पर सभी वाहनो को जब्त कर लिया गया। इस मामले मे पुष्पेन्द्र सिंह, रामचरण यादव तथा अरूण पटेल के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
घुनघुटी मे रेत से भरा वाहन जब्त
इसी प्रकार पाली थाना की घुनघुटी चौकी क्षेत्र मे ग्राम इटौर-बडवाही तिराहा के पास अवैध रूप से रेत का उत्खनन व परिवहन कर रहे ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3945 को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले मे आरोपी वाहन चालक चंद्रप्रकाश सिंह एवं पवन सोनी के विरूद्ध प्रकरण कायम कर जांच शुरू की गई है।